दोस्तों अगर आप MPTAAS स्कालरशिप में अपना फॉर्म फील कर चुके हैं और आप अगर अपना MPTAAS profile update करना चाहते हैं तो यह पोस्ट आपके लिए उपयोगी हैं। इस पोस्ट के माध्यम से हम step-by -step प्रोफाइल अपडेट कैसे करते हैं वह बताएँगे।
दोस्तों MPTAAS profile अपडेट करना बहुत ही जरुरी हैं खास कर के अगर आप कहीं गलती करते हैं फॉर्म fillup के टाइम। लेकिन यह भी ध्यान रखे की आपके documents में सारा data correct होना जरुरी हैं जैसे की आधार कार्ड में अपना नाम , एड्रेस, प्रमुख। अगर आपके डाक्यूमेंट्स में डाटा incorrect हैं तो बाद में आपका scholarship बांध भी हो सकता हैं।
दोस्तों MPTAAS Profile update करने का प्रोसेस बहुत आसान हैं। आपको बस MPTAAS Portal के official site www.tribal.mp.gov.in पे जेक आप अपना फॉर्म को edit कर सकते हैं। फॉर्म को edit करते वक्त आप अपना प्रोफाइल, personal डिटेल, caste डिटेल, samagra ID डिटेल, एड्रेस डिटेल, इनकम डिटेल को आप change कर सकते हैं।
mPTAAS profile kya hai?
Madhya Pradesh Tribal Welfare Department के तरफ से चालू किया गया MPTAAS एक ऑनलाइन प्लेटफार्म हैं जहाँ पर मध्य प्रदेश के स्टूडेंट्स बहुत सारा स्कालरशिप का लाभ ले सकते हैं।
स्कालरशिप में अप्लाई करने के लिए स्टूडेंट्स को एक beneficiary profile बनाना होता हैं जहाँ पर हर एक स्टूडेंट्स को अपना पर्सनल डिटेल, फॅमिली income डिटेल, बैंक डिटेल, Samagra ID डिटेल देना होता हैं , इसको ही MPTAAS profile बोलते हैं
MPTAAS Profile Update – Important points
Name of scholarship | MPTAAS Scholarship |
Department | Madhya Pradesh Tribal Welfare Department |
Beneficiary | SC, ST, OBC students of Madhya Pradesh |
कोनसा डिटेल अपडेट कर सकते हैं ? | पर्सनल डीटेल, academic डिटेल, इनकम डिटेल, Samagra ID डिटेल, DOB |
प्रोफाइल अपडेट प्रक्रिया | Online mode |
Official website | www.tribal.mp.gov.in |
MPTAAS Profile Update – Step-By-Step process
प्रोफाइल अपडेट करने के लिए आपको पहले MPTAAS Portal के ऑफिसियल वेबसाइट www.tribal.mp.gov.in/MPTAAS पे जाना हैं। वहां पर आप अपना यूजर id और पासवर्ड से पहले लॉगिन करना हैं। फिर dashbaord में My profile सेक्शन से आप अपना सभी डिटेल्स को बदल सकते हैं।
Konsa details update kar skte hain ?
- Password
- Personal details
- Caste details
- Samagra ID details
- Domicile details
- Income details
- Date of Birth
चलिए देखते हैं प्रोफाइल अपडेट प्रोसेस को।
MPTAAS password update
- दोस्तों पासवर्ड अपडेट करने के लिए आपको पहले आपके अपने dashboard में लॉगिन होना हैं।
- फिर आप My profile में क्लिक कीजिये।
- Change password में क्लिक कीजिये।
- एक पासवर्ड बदलने वाला एक page ओपन होगा।
- आपको पहले अपना पुराना पासवर्ड enter करना हैं।
- फिर आप आपके पसंद अनुसार कोई भी New Password टाइप कीजिये।
- नये पासवर्ड को पूर्ण दर्ज कीजिये।
- फिर पासवर्ड बदले button पर क्लिक कीजिये।
MPTAAS profile update
- पहले My Profile सेक्शन में MPTAAS profile update में क्लिक कीजिये।
- यहाँ पर आप अपना addhar कार्ड के अनुसार अपना नाम , DOB, पिता का नाम change कर सकते हैं।
- यदि आप अपना residential address जैसे की घर का नंबर, नगर का नाम, सेक्टर, पिन कोड, जिला, ब्लॉक, villege का नाम, पंचायत का नाम change करने चाहते हैं तो आप कर सकते हैं।
- आप यहाँ पर अपना मोबाइल नंबर , email ID भी बदल सकते हैं।
- उसके बाद save ऑप्शन पे क्लिक कीजिये।
Update caste details
- caste details को बदलने के लिए पहले My profile में जाके अपडेट caste details में क्लिक करे।
- एक फॉर्म ओपन होगा जहाँ पर आपके द्वारा fillup किया गया caste डिटेल्स रहेगा।
- फिर जाती बिबरन अपडेट करे checkbox में टिक करे।
- फिर जाती बिबरन प्राप्त करे कीजिये।
- आपके Caste डिटेल्स show करेगा।
- फिर जाती समंधित घोसना पे टिक कीजिये।
- फिर Save button पर क्लिक कीजिये।
Samagra ID update
- Samagra ID अपडेट करने के लिए पहले अपना प्रोफाइल में लॉगिन कीजिये।
- उसके बाद dashboard ओपन होगा।
- फिर my profile सेक्शन में जाके Samagra ID update में क्लिक कीजिये।
- एक नया वेबपेज ओपन होगा जहाँ पर आपका samagrad ID डिटेल्स रहेगा।
- निचे दिए गए “samagta बिबरन अपडेट” checkbox में क्लिक कीजिये और “समग्र बिबरन प्राप्त करे” पे क्लिक कीजिये।
- आपका सारा update किया हुआ डिटेल्स automatic show होने लगेगा।
- उसके बाद निचे scroll कीजिये और निचे दिए गए checkbox में tick करके सुरक्षित करे buuton में क्लिक कीजिये।
Update income details
- पहले my profile सेक्शन में से Samagra ID update पे क्लिक कीजिये।
- निचे दिए गये संसोधित केरे button में क्लिक कीजिये।
- उसके बाद अपना current family इनकम डिटेल्स अपलोड कीजिये।
- उसके बाद save कीजिये।
Update date of birth
- DOB को चेंज करने के लिए पहले Update date of birth में क्लिक कीजिये।
- एक पेज open होगा जहाँ पर आपका DOB mention किया रहेगा।
- उसके निचे New DOB का box रहेगा। वहां पर अपना actual DOB एंटर कीजिये।
- उसके बाद Get details में क्लिक कीजिये।
- आपके DOB अपडेट जायेगा।
Important links
Official website | www.tribal.mp.gov.in |
Login & update profile | Click Here |
FAQs
How to create mptaas profile id?
MPTAAS profile id बनाने के लिए आपको MPTAAS के ऑफिसियल वेबसाइट www.tribal.mp.gov.in में जेक beneficiary प्रोफाइल रजिस्ट्रेशन करना होगा। वहां से आप अपना प्रोफाइल ID प्राप्त कर सकते हैं।
प्रोफाइल अपडेट का last date क्या हैं ?
दोस्तों प्रोफाइल अपडेट करने का कोई लास्ट date officially नहीं निकला हैं , और अभी प्रोफाइल अपडेट process चल रहा हैं। आप MPTAAS के ऑफिसियल वेबसाइट में जेक प्रोफाइल अपडेट कर सकते हैं।