Chief Minister Ladli Behna Yojana 2024-25

Chief Minister Ladli Behna Yojana

Chief Minister Ladli Behna Yojana मध्य प्रदेश सरकार की एक प्रमुख योजना है, यह स्कीम January 28, 2023 को लाया गया था, जिसका उद्देश्य राज्य की महिलाओं को आर्थिक और सामाजिक रूप से सशक्त बनाना है।

इस योजना के माध्यम से महिलाओं को हर महीने INR 1,000 की आर्थिक सहायता दी जाती है मध्य प्रदेश सर्कार के द्वारा, जिससे वे अपने परिवार की जरूरतों को बेहतर तरीके से पूरा कर सकें। लेकिन अब यह स्कीम में आर्थिक सहायता को बढ़ाके Rs.1250 हैं ताकि महिलाये और भी benefited हो।

आप अगर मध्य प्रदेश के रहते हैं और इस स्कीम का लाभ उठाना चाहते हैं तो आप इसके official website https://cmladlibahna.mp.gov.in में जाके इस scheme के लिए अप्लाई कर सकते हैं

मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना क्या है?

मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना महिलाओं की आर्थिक स्थिति को सुधारने के लिए बनाई गई है। इस योजना के तहत मध्य प्रदेश की पात्र महिलाओं को हर महीने 1250/- रुपिया सीधे उनके बैंक खाते में सहायता राशि ट्रांसफर की जाती है। यह पहल महिलाओं की आत्मनिर्भरता को बढ़ाने और उनकी सामाजिक स्थिति को मजबूत करने में मदद करती है।

Important points

Here is a two-column table created using the provided data:

Scholarship का नामलाडली बहना योजना 2024-25
मासिक आर्थिक सहायतापात्र महिलाओं को हर महीने INR 1,250/- उनके बैंक खातों में दिया जाएगा।
आयु सीमाइस योजना के लिए महिलाओं की आयु 23 से 60 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
Direct Benefit Transfer (DBT)सहायता राशि सीधे लाभार्थी के बैंक खाते में जमा की जाएगी।
Benefitयह योजना महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने का प्रयास करती है।
इनकम लिमिटबार्षिक आय 2.5 लाख से काम होना चाहिए
कौन eligible हैं ?बिबाहित महिलाये जिनका /divorced/ बिधबा
Website https://cmladlibahna.mp.gov.in/

ladli behna yojana last date 2024

ladli behna yojana पर अप्लाई करने के लिए लास्ट date हैं 15 October 2024। हर एक applicants को इस तारीख के पहले अप्लाई करना होगा।

Chief Minister Ladli Behna Yojana – Eligibility

mukhyamantri ladli behna yojana का लाभ लेने के लिए महिलाओं को निम्नलिखित पात्रता शर्तों को पूरा करना होगा:

  • निवास प्रमाण: महिलाये मध्य प्रदेश (MP) का स्थायी निवासी होना चाहिए।
  • आयु सीमा: 23 से 60 वर्ष के बीच की महिलाएं इस योजना के लिए अबेदन कर सकते हैं।
  • परिवार की आय: वार्षिक पारिवारिक आय INR 2.5 लाख से अधिक नहीं होनी चाहिए।
  • बैंक खाता: लाभार्थी का बैंक खाता आधार कार्ड (NPCI link) से जुड़ा होना चाहिए।

Eligible होने का शर्त

  • बड़ी कृषि भूमि (5 एकर से ज्यादा), या अन्य प्रमुख सम्पत्ति रखने वाले परिवारों की महिलाएं eligible नहीं होंगी।
  • जिनके पास 4-wheeler गारी हैं वह अप्लाई नहीं कर सकती हैं।
  • permanent और contactual central /स्टेट सरकारी नौकरी करने वाली महिलाये इस स्कीम के लिए एलिजिबल नहीं हैं , लेकिन ASHA कर्मी या anganwadi कर्मी एलिजिबल होंगे।

ladli behna yojana 2024 Apply online

महिला आवेदनकर्ता निम्नलिखित process फॉलो करके इस योजना के लिए आवेदन कर सकती हैं:

  • इस योजना पर अप्लाई करने के लिए आपको आपके नज़दीकी पंचयत या सरकारी camp ऑफिस से Chief Minister Ladli Behna Yojana का फॉर्म को कलेक्ट करना होगा।
  • application फॉर्म को अच्छे से फील कीजिये और अपना personal डिटेल्स दीजिये जैसे की :
    • applicants का नाम
    • पिता माता का नाम
    • address
    • DOB
    • आधार कार्ड नंबर
    • मोबाइल नंबर
  • उसके बाद applicants को कुछ जरुरी declaration देना होगा जैसे की :
    • उम्मीदबाद के पास कोई ट्रेक्टर या 4 wheeler गारी नहीं हैं
    • मासिक आय 2.5 लाख से अधिक नहीं हैं।
    • और applicant कोई सरकारी (केन्द्रियो /राज्य ) नौकरी नहीं करता हैं।
  • यह सारा डिटेल्स फील करने के बाद आपको उस फॉर्म को camp office में सबमिट करना होगा।
  • उसके बाद कैंप के लोग आपके फॉर्म को ऑनलाइन सबमिट कर देंगे।
  • application ऑनलाइन सबमिट करने के बाद में वो लोग एक Application ID और पासवर्ड आपको दे देंगे ताकि आप एप्लीकेशन स्टेटस को बाद में जांच कर पाएं।

आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज़

These are the documents required while filling the online application form:

  1. आधार कार्ड
  2. निवास प्रमाण पत्र (Residential certificate)
  3. बैंक खाता पासबुक
  4. आय प्रमाण पत्र
  5. आयु प्रमाण पत्र (Birth Certificate)

Benefits

  • हर महीने मिलने वाली राशि महिलाओं को दैनिक खर्चों में मदद करती है।
  • योजना महिलाओं की आत्मनिर्भरता बनाती हैं।
  • महिलाएं इस राशि का उपयोग शिक्षा और स्वास्थ्य संबंधी जरूरतों के लिए कर सकती हैं।
  • यह योजना ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में गरीबी घटाने में सहायक है।

Important links

Official website https://cmladlibahna.mp.gov.in/

FAQs

लाडली बहना की साइट कब खुलेगी?

अगस्त महीने के बाद से यह पोर्टल चालू हो जाती हैं।

इस योजना के तहत कितनी रुपया मिलती हैं ?

Leave a Reply